भाजपा विधायिका ने की तीन विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की मांग के लिए ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा

ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे

विद्युत कटौती की समस्या के समाधान के लिए कल छिबरामऊ भाजपा विधायिका अर्चना पाण्डेय ने ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा को पत्र लिखा। ओवरलोड व जर्जर लाइनों के कारण ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की गंभीर समस्या सामने आ रही है। उन्होंने पत्र में 132 केवीए पारेषण उपकेंद्र व तीन नए 33 उपकेंद्रों की स्थापना कराने की मांग की। विधायिका ने बताया कि नगर में स्थापित 132 केवीए पारेषण उपकेंद्र से छिबरामऊ व तालग्राम 33 केवी उपकेंद्रों को सप्लाई दी जाती है। नगर में स्थापित 132 केवी उपकेंद्र के आस पास घनी आबादी बस जाने के कारण किसी अन्य नए स्थान पर 132 केवी उपकेंद्र की स्थापना कराई जाए। इन तीनों उपकेंद्रों की स्थापना से बिजली कटौती, लो वोल्टेज समस्या से छुटकारा मिलेगा

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें