
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज विनोद कुमार द्वारा वांछित अपराधी एवं रोकथाम अवैध तस्करी मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा दिनांक 02.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनमोहन पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम करनपुर थाना व जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष को 60 अदद पऊवा लेमन व्लू देशी शराब मसाला व्रान्ड सहित रामपुर के पास देशी ठेका दूकान से गिरफ्तार किया गया।