पुलिस ने महिला सहित तीन लुटेरों को दबोचा।

ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे

पुलिस ने महिला सहित तीन लुटेरों को कल मंगलवार दबोच लिया। तीनों के पास से लाखों रुपयों का लूट का सामान बरामद हुआ था। बरदात में जिस कार का प्रयोग किया गया उस कार और उसके मालिक की खोजबीन की जा रही है। पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार ने बताया कि छिबरामऊ शहर के गंगेश्वर नाथ नई बस्ती निवासी श्याम सुंदर दुबे की पूर्वी बाईपास पर कार धुलाई की दुकान है। दो अप्रैल की रात कार सवार तीन लुटेरों ने उन्हें बंधक बनाकर खूब पीटा। इस घटना से श्यामसुंदर को सिर में बहुत चोट आई। दुकान से बैट्री, धुलाई मशीन, वैक्यूम क्लीनर, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लेकर लुटेरे फरार हो गए। जाते समय लुटेरे जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी की टीम को लगाया। पुलिस ने कल सौरिख थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरगना आदिल उर्फ राजा,आसिफ अली व छिबरामऊ के बिरतिया मोहल्ला निवासी रिजवाना उर्फ बिटिया को दबोच लिया। सौरिख निवासी चेतन गुप्ता पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें