
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
रिजर्व पुलिस लाइन्स कन्नौज में आयोजित तीन दिवसीय कानपुर जोन की 29 वीं अन्तर्जनपदीय भारोत्तोलन (पुरुष/महिला), योग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता-2025 में कानपुर जोन की कुल 09 टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई ।
आज दिनांक 26.04.2025 को पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन कुलवीर सिंह मौजूद रहे एवं सम्पूर्ण प्रतियोगिता प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सकुशल सम्पन्न करायी गई।