थाना समाधान दिवस के दौरान थाना छिबरामऊ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं।

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे

 

जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना छिबरामऊ में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में भूमि विवाद, नाली, चकमार्ग/सरकारी भूमि/तालाबों पर अवैध कब्जा इत्यादि से संबंधित शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें।
इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित रहे ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें