
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार अनौगी का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक अहातों में बंदियों की परेड का अवलोकन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बैरकों में बंदियों के सामान की तलाशी करायी। तलाशी में कोई नाजायज वस्तु बरामद नहीं हुयी। उन्होनें डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर, एफ0जी0-1 पोल मेटल डिटेक्शन, सी0सी0टी0वी0 कैमरें अग्निशमन यंत्रों व अन्य सुरक्षा उपकरणों की क्रियाशीलता के बारे में भी जानकारी की।
डीएम ने पाकशाला में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को चेक किया तथा पाकशाला में लगे सभी उपकरण जैसे रोटी बनाने की मशीन, आटा गूथने की मशीन इत्यादि की क्रियाशीलता को देखा। उन्होनें जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों का हाल-चाल भी जाना। कहा कि बंदियों को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण की व्यवस्था को निरन्तरता बनाये रखें।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुन्द, प्रभारी कारापाल/उपकारापाल श्री रामबहाल दुबे, उपकारापाल श्रीमती आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ चौधरी, प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।