
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के द्वारा चौकी प्रभारी का फेर बदल किया गया। वही जसोदा चौकी प्रभारी को हसेरन चौकी प्रभारी का कार्य भार मिला। जसोदा चौकी प्रभारी का विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। सभी लोगों ने फूल माला पहनकर विदाई की। वही जसोदा चौकी पर आए चौकी प्रभारी मोहनलाल जी का भी स्वागत सम्मान किया गया। पूर्व चौकी प्रभारी रहे सुनील कुमार चौधरी का विदाई समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने आज हसेरन चौकी का पदभार संभाला। विदाई समारोह कार्यक्रम में कुलदीप कटियार , सत्येंद्र कटिहार , प्रधान प्रेम नारायण , मोहित त्रिवेदी, रंजीत चौरसिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।