नवागंतुक जिलाधिकारी ने सम्भाला चार्ज।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने सम्भाला चार्ज।

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे

नवागंतुक जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट कन्नौज स्थिति कोषागार में पहॅुचकर डबल लॉक का चार्ज संभाला एवं पूर्व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने *“पासबुक ऑफ पासवर्ड की डायरी देकर विभिन्न साइटों के पासवर्ड की जानकारी देते हुये कहा कि यहां की टीम बहुत परिश्रमिक है। प्रत्येक योजनाओं को धरातल तक पहॅुचाने में आपका सहयोग करेगी।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का चतुर्दिक विकास कराना प्राथमिकता में हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचाने पर जोर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने का कार्य कर रही है, जिससे लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ समृद्ध हो सके। कहा कि पूर्व की भांति ही पूरी टीम के साथ अच्छे से अच्छा कार्य किया जायेगा। जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर खास ध्यान दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरीअपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें