
आवास दिलाने हेतु आश्वस्त कर बितरित कराई राहत सामग्री
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
गुगरापुर, कन्नौज।समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने रविवार को क्षेत्र के गाँव पडुआ पुर पहुँच कर अग्नि कांड मे हुए पीड़ितों को आवास दिलाने का आश्वासन दिया वहीं पात्रों को राहत सामग्री का बितरण कराया।इस दौरान उन्होंने पीडि़तों से भेंट कर उनका दुःख दर्द सुना। बीते बुधवार को पडुआ पुर मे महिला द्वारा झोपड़ी मे खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गयी थी।आग लगने के दौरान कई ग्रामीण लोग पीड़ित हुए थे। रविवार को समाज rकल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मौके पर पहुँच कर खंड विकास अधिकारी को टीन शेड डलबाने हेतु निर्देशित किया। पीड़ितों को राहत सामग्री बितरण कराते हुए हुए आवास स्वीकृत करा कर बनबाने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक पाठक, मंडल अध्यक्ष रजनी पाल,श्याम प्रताप भदौरिया व अन्य लोग उपस्थित रहे।