दैनिक जागरण के पत्रकार नवनीत पांडेय का शव नहर से बरामद*

*दैनिक जागरण के पत्रकार नवनीत पांडेय का शव नहर से बरामद*

सीतापुर। महमूदाबाद जनपद के पेंतेपुर निवासी और दैनिक जागरण के पत्रकार नवनीत पांडेय का शव बाराबंकी जनपद के देंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ।

*घटना का विवरण:* 20 मार्च को अपने परिवार से नाराज होकर नवनीत पांडेय घर से कहीं चले गए थे। उनके पिता अशोक पांडेय ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी। नवनीत पांडेय महमूदाबाद के एक कॉलेज में बाबू के पद पर कार्यरत थे और पत्रकारिता में भी सक्रिय थे। वे महमूदाबाद के रमुआपुर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे।

20 मार्च की शाम को किसी पारिवारिक विवाद के चलते वे घर से लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उनके मोबाइल की लोकेशन अयोध्या में पाई, जहां से उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया और बताया कि वे शाम तक घर लौट आएंगे। इसके बाद 26 मार्च की शाम को उनका मोबाइल पुनः चालू हुआ और परिवार से आखिरी बार बातचीत हुई।

बातचीत के बाद जब परिवारजन और पुलिस उनकी लोकेशन पर पहुंचे, तो उनकी मोटरसाइकिल, पर्स, बेल्ट और जूते नहर पटरी भगौली बद्दुपुर में मिले। इस पर पुलिस और डीआरएफ टीम को सूचित किया गया, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

*शव की बरामदगी:* आज सुबह बाराबंकी जनपद के देंवा शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी माती ओवरब्रिज के सामने नहर में एक शव मिलने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर परिवार को बुलाया, जहां उनकी पहचान नवनीत पांडेय के रूप में हुई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

*पुलिस जांच:* इस मामले में कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद अनिल सिंह ने बताया कि 20 मार्च को नवनीत पांडेय की पत्नी ने उनके खिलाफ कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसका मुकदमा संख्या 0096/2025 है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें