
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
मस्जिद की छत से गिरने से सभासद की मौत
छिबरामऊ कन्नौज। कल शुक्रवार जुमे की नमाज से पहले मस्जिद की छत पर दरी व चटाई बिछाते समय संतुलन बिगड़ने से सभासद सड़क पर आ गिरे। मोहल्ला ऊंचा विरतीया निवासी राजू वार्ड नंबर 23 चंद्रशेखर नगर के सभासद थे। जुमे की नमाज से पहले मोहल्ले की नूरी मस्जिद में साफ सफाई कर रहे थे। साफ सफाई के बाद वह मस्जिद की दो मंजिला छत पर दरी व चटाई बिछाने गए। दरी बिछाते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से मुंह के बल नीचे गिर गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सभासद ने दम तोड़ दिया। शाम को सभासद का शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सभासद की मौत की जानकारी होते ही छिबरामऊ चेयरमैन मनोज दुबे, ईओ सुनील कुमार सिंह उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है।