अभाविप ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अभाविप ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अनुज कुमार जैन/नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बिसवां जिले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने महमूदाबाद के तहसीलदार से मुलाकात कर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को संबोधित सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की, जिनमें सामाजिक एवं शैक्षिक मुद्दों को प्राथमिकता दी गई।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने मांग की कि –

1. नवीन सत्र में सभी विद्यालयों में केवल NCERT की पुस्तकों का ही संचालन हो।

2. डग्गामार व बिना मानक के चल रहे स्कूल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा सभी वाहनों में अग्निशामक यंत्र अनिवार्य किया जाए।

3. परिवहन विभाग दूरी के अनुसार यात्रा शुल्क तय करे और विद्यालयों को निर्देशित करे ताकि वे अधिक शुल्क न लें।

4. बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

5. रामकुंड चौराहे पर लगने वाले टेंपो व प्राइवेट बस स्टैंड को मुख्य चौराहे से उचित दूरी पर स्थानांतरित किया जाए और अतिक्रमण हटाया जाए।

6. विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए, कॉलेज कैंपस के आसपास सड़कों और नालों की मरम्मत कराई जाए।

 

एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी
अभाविप जिला सह संयोजक नीरज यादव ने कहा कि शिक्षा छात्रों का अधिकार है और यदि वे इससे वंचित होते हैं, तो यह प्रशासन-शासन के लिए गंभीर प्रश्नचिह्न है। नगर SFD प्रमुख आदर्श अवस्थी ने चेतावनी दी कि यदि आगामी एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो अभाविप बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिषेक ओझा, नगर SFD प्रमुख आदर्श अवस्थी, पूर्व तहसील संयोजक योगेंद्र, नगर मंत्री सरैया अंशु यादव, अनुराग मौर्य, सौर्य मिश्रा सहित कई अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें