
ग्राम पंचायत लोहारखेड़ा में चल रही फर्जी आनलाइन श्रमिकों की हाजिरी ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत लोहारखेड़ा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आज दिनांक 17 दिसंबर दिन मंगलवार को जमुनिहा तालाब का जीर्णोद्घार कराने हेतु कार्य पर चल रहे मजदूरों की हकीकत जानने का प्रयास किया गया । तो तालाब खुदाई में मौके पर 8 से 10 मजदूर ही नजर आए । परन्तु ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक द्वारा आज 33 श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई है । इस तरह से मनरेगा के अंतर्गत बराबर फर्जी आनलाइन हाजिरी लगाने का क्रम चल रहा है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।