नल रिबोर के नाम पर निकले गए लाखों रुपए बीडीओ साहब भी नहीं ले संज्ञान

नल रिबोर के नाम पर निकले गए लाखों रुपए बीडीओ साहब भी नहीं ले संज्ञान

 

*बीडीओ पीयूष कुमार सिंह की दिख रही संलिप्तता*

 

*दीपक श्रीवास्तव*

 

विकासखंड फूलबेहड़ में नल रिबोर के मामले बढ़ते ही जा रहे है कही न कही बीडीओ पीयूष कुमार सिंह भी शामिल हो रहे है इसलिए फूलबेहड़ के सचिव और ग्राम पंचायत अधिकारी सुर्खियों में बने रहते है मामला ग्राम पंचायत तेदुआ का है जहां प्रधान और सचिव मिल कर कई लाख का गोलमाल कर रहे है दरसल मामला नल रिबोर का है जिसमें प्रधान और सचिव मरमत के नाम पर कई लाखों रुपए निकाल चुके है जिसकी जानकारी हमारी टीम को मिलने पर हमारी टीम द्वारा गांव में देखा गया कि नाल की स्थिति जस की तस है जिसके साथ साथ नल के आस पास रहे रहे ग्राम वासियों से पूछा गया तो ग्राम वासी मुनशरीफ पुत्र वाजिद नल लगभग 6 महीने ,सलीम पुत्र मजलूम लगभग 4 महीने ,सबीर खान पुत्र हबीब जिसके वहां लगभग ढाई साल से नल की स्थिति बिल्कुल खराब पड़ी है इसके साथ साथ ललन पुत्र हुसैन दाताराम और कई अन्य ग्राम वासियों के घर के सामने व तेदुआ कब्रिस्तान के बाहर का नल भी बिल्कुल खराब पड़ा है कुछ ग्राम वासी गडरिया पुरवा के अलीशन, राजेंद्र,भारत प्रसाद शिवराम रमेश धनपत ग्राम गणेश पुरवा के घर के बाहर के कई नल कुछ कमियों की वजह से खराब दिखे है जबकि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मरम्मत के नाम पर कई लाख रुपए निकल लिए गए लेकिन ग्राम वासियों की समस्याओं को न समझ कर अपनी तिजोरी का वजन बढ़ा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें