ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की

ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सिधौली सीतापुर तहसील क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्राम पंचायत किरतापुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि गांव की उचित दर विक्रेता शबनम पत्नी मतीन द्वारा माह जून 2024 के खाद्यान्न में चावल का घोटाला किया गया है। कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्डधारक से बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन में केवल गेहूं दिया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर कोटेदार द्वारा अभद्रता करते हुए कार्डधारकों को गालियां तथा धमकी दी जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अराजक किस्म की महिला है।ग्रामीणों ने कार्ड धारकों के बयान दर्ज कर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई व कोटा निरस्त किए जाने की मांग की।इस दौरान ग्रामीण महेश चंद्र,सरजू प्रसाद, विद्यासागर, छोटकन,रमेश चन्द्र, राजाराम, दयाशंकर विमलेश व ललित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें