
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जिले का थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत बीते रविवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक किराने की दुकान समेत दो घरों को निशाना बनाया जिसमे किराने की दुकान से पांच हजार रुपए की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख की दाल आदि की बोरियों की चोरी कर लिया वही दूसरी घटना उमरहर गांव के बाहर घर बनाकर रह रहे एक घर में पीछे से घुसकर अलमारी का तला तोड़कर उसमें रखी दश हजार की नकदी समेत कई जोड़ी सोने चांदी के आभूषण तथा बर्तन चुरा लिए तथा तीसरी घटना परिवार वालो के जगने से सरैया महीपत सिंह में होने से बच गई।पीड़ितो द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है तथा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत उमरहर ग्राम निवासी श्यामू पुत्र राम नरेश के घर बीती रविवार की रात करीब एक बजे अज्ञात चोर घर के पीछे से घुस आए तथा ग्रह स्वामी को बंधक बनाकर घर के कमरे में रखी अलमारी के लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखी दस हजार रुपए की नकदी दो लोगो के दो जोड़ी झाला एक जोड़ी सोने के बाला एक सोने की माला दो सोने की अंगूठी दो जोड़ी चांदी की पायल एक जोड़ी टेप्स सोने के तीन फूल की थाली एक गेडुआ तथा लोटा चुराकर ले गए तथा दूसरी घटना हुसैनपुर पुल पर रखी प्रवेश गुप्ता पुत्र बंगाली की किराने की दुकान से आठ बोरी उड़द दाल तीन बोरी काला उड़द एक बोरी मसूर दाल एक बोरी भुना चना तीन बोरी उड़द एक बोरी मलका दाल पांच गत्ता साबुन लक्स दो बोरी निरमा पांच हजार रुपए की नकदी तथा एक सहालग के पर्चे का सामान उठा ले गए तथा तीसरी घटना सरैया महीपत सिंह निवासी राम नरेश रस्तोगी पुत्र मुन्नू लाल के यहां देने जा रहे थे मगर ग्रह स्वामी के जागने से उसमे असफल रहे ।सभी पीड़ितो द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।हालाकि सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।