बैंक संविदा कर्मचारी ने बैंक में फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुरसीकरी कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में मंगलवार की सुबह संविदाकर्मी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में तैनात संविदा कर्मी लक्ष्मण पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम नगला कोरई का रहने वाला था। वह सुबह नौ बजे प्रतिदिन की तरह बैंक में आ गया। बैंक खोलकर अंदर से शटर का ताला बंद कर लिया। शाखा में छत में लगे कुंडे से मफलर बांधकर फंदे पर लटक गया।
घटना की जानकारी अन्य बैंक कर्मियों के पहुंचने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर को तोड़कर संविदा कर्मी लक्ष्मण का शव कुंदा से उतारा। संविदाकर्मी ने ये कदम क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें