आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रवंधक हुए सेवानिबृत्त ।

 

मिश्रित सीतापुर/ मिश्रित तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्ली चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक अरुण कुमार त्रिपाठी के बीते 30 नवंबर को सेवा निवृत होने पर बैंक कर्मियों सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें कार्यक्रम आयोजित कर शेष सुखमय जीवन के लिए बैंक शाखा और बैंकिंग सेवाओं से शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी । बताते चलें कि अरुण कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय ग्राम उत्तरधौना के मूल निवासी थे उनके पिता स्वर्गीय राधेश्याम त्रिपाठी इलाके में ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय तक पर चर्चित भाजपा नेता के रूप में अपनी पहचान रखते थे श्री त्रिपाठी ने अपना नौकरी कार्यकाल 2 अप्रैल 1983 को तत्कालीन भागीरथी ग्रामीण बैंक में जॉइनिंग के साथ शुरू किया था बाद में इस बैंक के नाम परिवर्तित होते रहे जो कुछ समय बाद लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नाम से जानी गई फिर इसका नाम परिवर्तित होकर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक हुआ जो अब वर्तमान समय में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के रूप में अपनी बैंकिंग सेवाएं जनता को शुलभ करा रही है श्री त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में क्रमशः आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के साथ ही राम गोपाल अवस्थी विधायक प्रतिनिधि, मुनेंद्र अवस्थी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध गोदलामऊ,विजय मिश्रा बाबा पूर्व अध्यक्ष रामगढ़ गन्ना सहकारी समिति, सुरेंद्र मिश्रा पूर्व वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख, राजकुमार सोनी सांसद प्रतिनिधि, राम किशोर वर्मा प्रधान, पुत्तन त्रिपाठी पूर्व प्रधान, हरीश द्विवेदी भाजपा नेता, भूपेंद्र नव नियुक्त शाखा प्रबंधक कल्ली, अभिषेक त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष, हिमांशु त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी आदि सैकड़ो लोग इस विदाई समारोह में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें