
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
खैराबाद सीतापुर खैराबाद थाना अंतर्गत ग्राम भगवतीपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर लगभग 3:00 बजे रुद्रपुर से फैजाबाद अयोध्या शादी समारोह में जा रहे हैं चार लोगों की सामने आ रहे हैं डंफर से आमने-सामने की टक्कर हो जाने पर घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई नेशनल हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना में पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई कार में से शवो को निकाला इसमें से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है उसी की सहायता से घटनास्थल में मारे चार लोगों की पहचान की गई।घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतकों में फैजाबाद के लेखराज ग्राम लोवाटी के रामदास अंकुर सिंहावन तथा अवनीश पुत्र रामदास का नाम पुलिस के द्वारा बताया गया है थाना अध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया की शवो को पीएम हेतु भेज दिया गया है घटना में कार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है शवो को गाड़ी से काट काट कर हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा निकाला गया है सूत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ की लोडर सीतापुर की तरफ जा रहा था तथा रुद्रपुर से फैजाबाद की ओर जा रही कार पेट्रोल पंप से सीएनजी भरने के करण गलत दिशा में जा रही थी जिसके कारण दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई तथा डंफर कार पर चढ़कर उसकी पूर्णतया आकृति बदल दी।