शिक्षक का उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद पर चयन

 

विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये कालेज जरूर छोडकर जा रहे , पर सभी के दिलो से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें आरबीएसबी सिंह इण्टर कालेज कमलापुर के वर्तमान प्रधानाध्यापक राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक हिमाशू मिश्रा के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। कालेज मे कार्यरत शिक्षक हिमाशू मिश्रा का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी ) के अन्तर्गत श्री तिलक राम त्यागी स्मारक इण्टर कालेज मे जीवविज्ञान शिक्षक पद पर चयन होने के बाद शनिवार को को कालेज के सभागार मे विदाई समारोह रख उन्हे सम्मानित किया गया । इस मौके पर साकीब जमाल अंसारी, अनुज मिश्रा निर्मल शुक्ला जितेन्द्र सिंह ज्योति सिंह अपर्णा अवस्थी पूर् शिक्षक शिवगोविन्द्र मिश्रा दिनेश चन्द्र मिश्रा गौरी शंकर त्रिपाठी सहित कालेज का समस्त स्टाफ मैजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डां आशुतोष मिश्रा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें