कंपोजिट विद्यालय तरसावां में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन । 

कंपोजिट विद्यालय तरसावां में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन ।

कक्षा 8 की छात्रा चांदनी मौर्य ने गणित का अध्यापक न होने की कही बात ।

 

मिश्रिख सीतापुर / गोंदलामऊ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय तरसावां में आज शिक्षा चौपाल का आयोजन खंडशिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में किया गया । इस मौके पर अबिनेश मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बेहतरीन प्रयास है। सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है। खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह ने कहा कि अब सरकार ने मिशन को गति प्रदान करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक मांह समुदाय स्तर पर ‘शिक्षा चौपाल’ आयोजित की है । परिषदीय स्कूल में पंजीकृत बच्चों को भाषा व गणित में दक्ष करने के साथ निपुण भारत अभियान लक्ष्य पूरा करने के लिए अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की । योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ उद्देश्यों से समुदाय, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराते हुए सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए गांव में शिक्षा चौपाल आयोजित की गई है। चौपाल में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति बताते हुए उनसे सुझाव मांगे गए । ब्लॉक क्षेत्र में प्रति माह कम से कम तीन गांव में शिक्षा चौपाल आयोजित होगी। शिक्षा चौपाल के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए बताया गया अपने अपने बच्चों को रोज स्कूल अवश्य भेजें। कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों व अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर टीम ए आर पी के मेम्बर अबिनेश कुमार, अविनेश मिश्र, रतन दीप, लयीक अहमद, शिक्षक धीरज त्रिपाठी, आदेश कुमार, अनूप कुमार मिश्र, निधि शर्मा, पीयूष कुमारी, मनोरमा व अभिभावक बलीराम मौर्य, रामकिशोर तिवारी, मनोज कुमार, जगतपाल सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें