लहरपुर में धड़ल्ले से हो रहा डग्गामार बसों का संचालन और वसूली
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर लहरपुर जहां एक और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध बसों के संचालन पर रोक लगा रहे हैं वही जनपद सीतापुर के लहरपुर में कुछ जिम्मेदार लोगो की तानाशाही के चलते अवैध बसों का संचालन किया जारहा हैं और तो और अवैध वसूली भी हो रही हैं सूत्रों से पता चला कि लहरपुर के शहरबाजार मे बना काशीपुर, तंबौर लहरपुर , सीतापुर, प्राइवेट आपरेटर वेल्फेयर एसोसिएशन डिपो पर जफर मैनेजर काशीपुर, तंबौर से सीतापुर जाने वाली बसो से अवैध वसूली करता है पूछे जाने पर पता चला कि जफर मैनेजर लाखन के कहने पर अवैध वसूली करता है जबकि सूत्रों से पता चला की डिपो का रजिस्ट्रेशन भी मौजूद नहीं है कई सालों से ना तो कोई यूनियन बनी है ना कोई परमिट है फर्जी बसों का आवागमन फिर भी जारी है और अवैध वसूली का कार्य पूर्ण रूप से चालू है वही मैनेजर जफर खान से जब रजिस्ट्रेशन और बसों के आवागमन व रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालन किया जा रहा है पुराना रजिस्ट्रेशन जिनके नाम था वह मर चुके हैं इस समय बसों का संचालन लाखन के कहने पर काशीपुर तंबौर , से होकर लहरपुर सीतापुर जाने वाली बसों के , वसूली होती है और तो और बस डिपो के ऊपर बैनर तक उपलब्ध मिला जिस पर रोजाना लहरपुर से लखनऊ बस की रवानगी का भी बोर्ड , दिखा अब देखने वाली बात यह है कि खबर के प्रकाशित होने पर संबंधित अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं ।