विधायक रामकृष्ण भार्गव ने ग्राम पंचायत नरायनपुर में किया जन सम्पर्क ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक किया टिफिन सहभोज ।
मिश्रित सीतापुर / भाजपा सरकार के 9 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर चलाए जा रहे जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र मिश्रित की ग्राम पंचायत नरायनपुर में विधायक रामकृष्ण भार्गव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क किया । तथा भाजपा सरकार व्दारा संचालित उपलब्धियों को गिनाते हुए आम जनता से 90 90 90 20 24 पर मिस्ड काल करके पार्टी से जुड़ने की अपील की । इस जन संपर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र , अभिषेक त्रिपाठी , मनोज पांडेय , अंकित श्रीवास्तव , पिंकू सिंह , अंकित शुक्ला , पुल्लू भैया , रामसेवक पाल , डा. सागर , सोनू सागर ,अपूर्व पांडेय , कौशलेंद्र त्रिपाठी , नीरज यादव , संजय राठौर , वीरेंद्र यादव , अभिषेक शुक्ला , शुभांशु , इंडिया सिंह ,हरि बक्स सिंह , मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर विधानसभा के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और घर से लाए गए टिफिन में कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया ।