भारत संचार निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) कार्यालय महाप्रबन्धक, व्यापार क्षेत्र, सीतापुर
आज दिनांक 15.07.2023 को दूरसंचार सलाहकार समिति व्यापार क्षेत्र सीतापुर की बैठक माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा की अध्यक्षता में सीतापुर में सम्पन्न हुई जिसमें दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यगणों के अतिरिक्त श्री नरेन्द्र कुमार बाजपेई प्रतिनिधि माननीय सांसद श्री अशोक कुमार रावत, श्री अजीत सिंह बब्बन प्रतिनिधि माननीय सांसद श्री जयप्रकाश एवं श्री धीरेन्द्र मोहन आर्या प्रतिनिधि माननीय सांसद श्री अक्षयवार लाल गौड़ ने भाग लिया। सर्वप्रथम बैठक में महाप्रबन्धक दूसंचार व्यापार क्षेत्र सीतापुर श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन भाषण में दूरसंचार व्यापार क्षेत्र में चल रही सर्विसेज लैण्डलाइन, मोबाइल, ब्राडबैण्ड, एफ.टी.टी. एच. एवं परियोजनाओं नोफन, मिशन 500 4जी सेचुरेशन योजना, भारतनेट यूटीलाइजेशन के प्रगति का विवरण दिया। तत्पश्चात् सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित दूरसंचार सेवाओं में सुधार हेतु सुझाव दिये माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने भारत सरकार के द्वारा जारी रिवाइवल पैकेज 2.0, सीतापुर जिले में नोफन परियोजना के अन्तर्गत पूर्ण किये गये कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की साथ ही बी.एस.एन.एल. सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता एवं विस्तार किये जाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
अन्त में महाप्रबन्धक दूरसंचार, व्यापार क्षेत्र सीतापुर ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को अतिशीघ्र क्रियान्वित करने हेतु आश्वासन दिया एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में श्री एस.बी. यादव ( उपमहाप्रबन्धक, लखीमपुर), श्री आलोक कुमार द्विवेदी (उपमहाप्रबन्धक हरदोई), श्री सुमित दुबे ( आन्तरिक वित्त सलाहकार ) श्री अरविन्द कुमार (सहायक महाप्रबन्धक) श्री अरविन्द कुमार गुप्ता (सहायक महाप्रबन्धक) श्री अजय यादव (सहायक महाप्रबन्धक), श्री सचिन जायसवाल ( सहायक महाप्रबन्धक) एवं समस्त उपमण्डल क्षेत्राधिकारियों आदि ने भाग लिया।