ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज
संवाददाता अनुज कुमार जैन
सीतापुर महमूदाबाद क्षेत्र के नगर पंचायत पैतेपुर में ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, नमाजियों ने मांगी अमन और चैन की दुआ इस मौके पर पैतेपुर ईदगाह में कारी रफ़ीक साहब के द्वारा और छोटी मस्जिद पैतेपुर में हाफिज मुख्तार साहब के द्वारा नमाज पढ़ाई गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की
सीतापुर पूरे जिले में आज सुबह कहीं पर 7:30 बजे और कहीं पर 8:30 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान के बाद ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई। पैतेपुर में ईदगाह सहित कस्बे के आसपास के गांवों की मस्जिद और ईदगाह पर करीब 15 स्थानों पर नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई थी और सभी नमाजियों ने हिंदुस्तान में अमनो चैन रहे भाई चारा क़ायम रहे इस हक में भी दुआ मांगी नगर पंचायत पैंतेपुर में बकरा ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईदगाहो और मस्जिदों में देश के लिए दुआएं मांगी गई ईदगाह मस्जिद में कारी रफीक ने नमाज अदा कराई तो वही छोटी मस्जिद है हाफिज मुख्तार ने नमाज अदा कराई और उन्होंने कहा अपना देश तरक्की करें देश में शांति कायम रहे हम सब देशवासी आपस में एक दूसरे से मिलकर रहें ईश्वर से प्रार्थना है इस मौके पर भारी सुरक्षा के बीच पुलिस बल भी तैनात रहा पैतेपुर चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह,दिवान दिवाकर दुबे, पवन कुंतल, सिपाही विपिन कुमार समाजसेवी मो० कदीर समाजसेवी मो०नौशाद उमरिया राजीव नगर पंचायत पैंतेपुर अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार लिपिक जीतू सिंह लेखपाल पुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे