सोशल मीडिया के माध्यम से एक मंदबुद्धि व्यक्ति को 2 साल बाद परिवारजनों से मिलाया।
नैमिष टुंडे
सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद (सीतापुर)यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के नगर पंचायत पैंतेपुर मैं लगभग 1 महीने से एक मंद बुद्ध का व्यक्ति घूम रहा था जिसका नाम रियाज अहमद था जो कि लावारिसो की तरह होटलों पर मांग कर खाता था और पैंतेपुर कस्बे में इधर उधर भटक रहा था। पैंतेपुर सवाददाता मोहम्मद कदीर की जब इस व्यक्ति पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसका फोटो खींचकर फेसबुक पर डाल दिया 2 दिन बीत जाने के बाद फेसबुक पेज पर इस व्यक्ति के भाई जिसका नाम नियाज अहमद पुत्र समीउल्लाह थाना आदमपुर वाराणसी का रहने वाला है उसका मैसेज आया कि यह मेरा बड़ा भाई है यह लगभग 2 वर्षों से गायब है हमने इसकी बहुत तलाश की और थाना आदमपुर में गुमशुदगी भी लिखाई लेकिन इसका कहीं पता नहीं चल सका । आगे नियाज़ ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से और आपके सहयोग से मेरा भाई मुझे मिल गया है मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है एक छोटे से प्रयास से एक मां बाप को अपना बेटा और भाई को अपना भाई मिल गया है। वहीं रियाज़ भी अपने परिवार को पाकर खुश हो गया।