मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र की ग्राम इमलिया निवासिनी विमला पत्नी विशेष कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह 8 बजे के लग भग घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी । परंतु देर शायं तक जब वह वापस घर नहीं आई । तो पीड़िता ने संबंधित टीचर से फोन पर जानकारी ली । टीचर ने बताया कि आज आपकी पुत्री हमारे यहां सुबह से ही कोचिंग पढ़ने नहीं आई हैं । पीड़िता को शक होने पर उसने इधर-उधर पुत्री की काफी खोजबीन की जिस पर पता चला कि गांव के ही निवासी रामनिवास पुत्र राजाराम उसे कहीं बहला फुसलाकर भगा ले गए है ।पीड़िता ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया था । जिस पर सकते में आई कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग पुत्री सहित आरोपी को बरामद कर थाने ले आई हैं । परन्तु अभी तक आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत नहीं किया गया है ।