सेतापुर भटौली न्यायपंचायत सहित 46 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,अनुदेशकों एवं एआरपी की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अमरेश कुमार सिंह ने कहा परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन करके छात्रों को शैक्षिक सामाजिक गतिविधियों एवं जी 20 जनभागीदारी हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। 127 परिषदीय विद्यालयों में 46 विद्यालय जो कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर को नहीं पूरा करते हैं।वहां के प्रधानाध्यापक ग्राम पंचायतों से संबंध स्थापित कर कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर शीघ्र पूर्ण करवाएं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर हर घर हर आंगन योग कार्यक्रम के तहत योग कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान सभी छात्रों को खीर हलवा मिष्ठान एवं पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। निपुण भारत अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी अध्यापक पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। जिससे दिसंबर तक लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।
इस दौरान एआरपी सत्यनारायण यादव,महेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,राकेश सिंह,राजेंद्र यादव,अवनीश उपाध्याय, सरफराज, राधेश्याम यादव, राजमणि गौतम आदि प्रधानाध्यापक अनुदेशक मौजूद रहे।