एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य

एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे

जौनपुर। जनभागीदारी जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी का आयोजन डायट सभागार में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह (प्रिंसू) की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
संगोष्ठी में जी 20 जन भागीदारी के उद्देश्यों के प्रभावों एवं प्रतिफलों पर बेसिक शिक्षा की सहभागिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। समस्त वक्ताओं द्वारा अपने विचार एवं बेसिक शिक्षा की आगामी कार्ययोजनाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा जी 20 के सहयोग एवं एकजुटता की प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना को इन 20 देशों द्वारा स्वीकार करते हुए ’’एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का स्लोगन दिया गया है। भारत में इसके आयोजन की मेजबानी पर हम सभी भारतीय को गर्व है।
यह कार्यक्रम हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने एवं प्रत्येक विभाग व जनसमुदाय को एक जुट करने का भी कार्य करेगा एवं समस्त नागरिक अपनी-अपनी भूमिकाओं से अवगत होते हुए देश के आर्थिक विकास में एक नई दिशा का निर्माण करेगा। हम सभी शिक्षण संस्थानों को खेलकूद से सुसज्जित करेंगे जिससे शारीरिक, मानसिक रूप से सुसज्जित विकसित होते हुए राष्ट्र के प्रति जागरूक हो सकें यह हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि डायट में एक बहु उद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण अविलम्ब शुरू करा दिया जाएगा।
गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट द्वारा अपने विचार प्रगट किये गये। कार्यक्रम में विभागीय जानकारी एवं प्रगति से विभिन्न व्यक्तियों, जिसमें, डायट मेंटर, ए०आर०पी०, शिक्षक संकुल द्वारा पीपीटी के माध्यम से दी गई।
मिशन प्रेरणा से लेकर निपुण भारत यात्रा को एक विडियो के माध्यम से दिखाया गया तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा जी-20 पर विचार व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा की प्रगति यात्रा पर विस्तृत पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक संदर्शिका, बिगबुक, एसएमसी, पीटीए, एमटीए बैठक पर विस्तृत प्रकाश डाला गया और कहा गया कि सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन टीम समुदाय का विश्वास जीतने का 100 प्रतिशत प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग जनपद जौनपुर को दिसम्बर 2023 तक अवश्य निपुण बना लगें।
एसआरजी डॉ0 अखिलेश सिंह द्वारा निपुण भारत के विकास की कहानी को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
पैनल डिस्कशन एसआरजी डॉ0 कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में पैनल के सदस्य बीईओ मुकेश कुमार, डायट प्रवक्ता वरुण कुमार यादव, एआरपी सिकरारा सुशील कुमार उपाध्याय, प्रधानाध्यापक नूरपुर रामपुर जितेंद्र कुमार गिरि, सहायक अध्यापक पीएस जफराबाद रिचा चित्रांशी, द्वारा मिशन प्रेरणा से लेकर निपुण की प्रगति (कायाकल्प, सुपर विजन के रूप हैंड होल्डिंग, प्रधानाध्यापक के रुप में बदलाव, सहायक अध्यापक के लीडरशिप पर विस्तृत वार्तालाप की गई। डिस्कशन के बाद खुला सेशन भी किया गया जिसका उत्तर पैनल के सदस्यों द्वारा दिया गया।
अन्त में उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट जौनपुर डॉ0 राकेश सिंह द्वारा माननीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि डायट को बहु उद्देशीय इंडोर स्टेडियम दिया गया। प्राचार्य द्वारा कहा गया कि निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी विद्यालयों में सूक्ष्म प्लान के साथ प्रति सप्ताह कक्षावार सभी बच्चों का आंकलन कर उनके प्रगति प्रोफाइल तैयार किया जाये तभी हम सब अपने विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण भारत कर सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं एसआरजी अजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों में कार्यरत ए०आर०पी०, सभासद, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एस.आर.जी. डायट के डी.एल.एड. प्रशिक्षु, डायट प्रवक्ता गण, कार्यालय समस्त स्टाफ, जिला समन्वयक, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें