समूचे जनपद में बिजली कटौती को लेकर ने सौंपा ज्ञापन
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर! बिजली की अघोषित कटौती से सूख रही गन्ना सहित अन्य फसलों से परेशान किसानों ने आज जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा और पांच दिन में उल्लेखित बिंदुओं पर कार्रवाई न होने की स्थिति में अधिशासी अभियंता के निवास का घेराव व निवास की बिजली काटने की चेतावनी दी!सौंपे गए नौ सूत्रीय ज्ञापन में अघोषित विद्युत कटौती के साथ लो वोल्टेज व जर्जर विद्युत लाइन के कारण हो रही दुर्घटनाओं व फसली नुकसान से त्रस्त किसानों ने विभाग में फैली अव्यवस्थाओं से अवगत कराया! निश्चित समय पर समस्या का निराकरण न होने की स्थिति में संगठन पदाधिकारियों ने सभी किसान भाइयों से छब्बीस जून सुबह दस बजे अधिशाषी अभियंता के घर का घेराव करने में साथियों सहित पहुंच कर सहयोग की अपील की है! ज्ञापन देने वालों में सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह, किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू, किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,बलजीत सिंह,नवल किशोर मिश्रा,उदय राज सिंह सहित किसान भाई उपस्थित थे!