जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में अव्वल रही जिला पुलिस, माह मई के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान, आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को IPS Ajay Pal Sharma पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया पुरुस्कृत-
जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में अव्वल रही जिला पुलिस, माह मई के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान, आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को IPS Ajay Pal Sharma पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया पुरुस्कृत-
जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में अव्वल रही जिला पुलिस, माह मई के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान, आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को IPS Ajay Pal Sharma पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया पुरुस्कृत-
जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे
जौनपुर – मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान पाया है। शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए जौनपुर पुलिस ने यह कारनामा दिखाया है।
छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभी आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, ऑनलाइन व आफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर जिला पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने में आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आईजीआरएस सेल के प्रभारी नि0 श्री दीनानाथ पाण्डेय, मु0आ0 देवेन्द्र कुमार, का0 विशाल यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 अमित कुमार, का0 प्रदुम्न, का0 राम आसरे यादव, म0का0 पूजा यादव, व म0का0 सोनू मिश्रा को अथक परिश्रम से दायित्यों के निर्वहन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मु0आ0 देवेन्द्र कुमार को विशेष योगदान हेतु 2000 रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान करते हुए प्रशंसा की गई।
मई माह में पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में से कुल 6427 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जिनमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद आदि की शिकायतें अधिक रही थी। जिनका पुलिस ने समय रहते निस्तारण किया।
मूल्यांकन रिपोर्ट में 75 जिलों में से एसपी जौनपुर को तीसरा स्थान मिला है।