राजधानी की घटना के बाद जौनपुर न्यायालय परिसर में चला चेकिंग अभियान

राजधानी की घटना के बाद जौनपुर न्यायालय परिसर में चला चेकिंग अभियान

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे

 

जौनपुर। लखनऊ स्थित न्यायालय पालिका की अदालत में संजीव जीवा नामक कुख्यात बदमाश की हत्या की घटना के बाद डीजीपी उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के सभी जनपदो में न्यायालय परिसर में गहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।

इसी आदेश के क्रम में जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने भी जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में गहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया एसपी के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, कुलदीप कुमार गुप्ता और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुपम सिंह के भारी भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्धों से पूछ-ताछ करते हुए सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।

खबर है दीवानी न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा कर्मियों को शख्त निर्देश दिया गया कि एक एक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग किया जाना सुनिश्चित करें ताकि न्यायिक परिसर पूरी तरह से सुरक्षित रहे और कानून अपना काम कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें